अंतरराष्ट्रीय जी-20 खादय सम्मेलन में पेनेलिस्ट चुनी गई शैलजा चौहान


Anmol Magazine __
अंतराष्ट्रीय जी- 20 खादय सम्मेलन (श्री अन्न) में हरियाणा की शैलजा चौहान को बतौर मुख्य अतिथि व पेनेलिस्ट चुना गया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें  लोगों ने बधाई दी है।

कुंडली स्थित एनआईएफटीईएम (राष्ट्रीय खा‌द्य व संशोधन संस्थान) में अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमे 15 अन्य देशों के अतिथि व हरियाणा से शैलजा चौहान को उनकी पूर्व उपलब्धियों व उत्कृष्ट व्यक्तित्व का सम्मान देने के लिए खादय मंत्रालय द्वारा निमंत्रण भेजा गया। 

विशेष तौर पर शैलजा चौहान जो हरियाणा व देशभर में अपनी कार्यकुशलता के लिए प्रसिद्ध है, उन्हें बतौर प्रसिद्ध मॉडल व मिसेज हरियाणा 2022 के रूप में शिरकत की।
 सम्मेलन में उनसे हेल्दी जीवनशैली व मोटा अनाज के महत्त्व पर प्रश्न किए गए, जिनमें उन्होंने मोटे अनाज पर अपने तर्क प्रस्तुत किए व 2000 से ज्यादा संख्या में बैठे विद्यार्थियो को भी प्रोत्साहित किया कि वे भी मोटा व छोटा अनाज अपनी दिनचर्या के भोजन में शामिल करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !